आधार नम्बर समग्र से लिंक कराने की सुविधा
Posted on 05 Nov, 2016 5:38 pm
भोपाल : शनिवार, नवम्बर 5, 2016, 17:29 IST | |
आयुक्त, खाद्य के निर्देशानुसार आगामी 31 दिसम्बर के बाद पूरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली आधार बेस्ड करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसलिए ऐसे परिवार जिनके आधार नम्बर समग्र से लिंक नहीं कराए गए हैं, उनको अपना आधार नम्बर समग्र से लिंक कराने की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे परिवार जिनके आधार नम्बर समग्र से लिंक नहीं कराए गए है। वे अपना आधार नम्बर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय अथवा पंचायत सचिव, वार्ड मेम्बर या संबंधित क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार के पास लिंक किए जाने हेतु जमा कराएं । आधार नम्बर लिंक नहीं कराने पर उन्हें इस योजना में पात्र नहीं माना जायेगा। इसलिए परिवार का कम से कम एक सदस्य अपना आधार नम्बर समग्र से अवश्य लिंक करायें। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश