Posted on 12 Aug, 2016 8:56 pm

भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 12, 2016, 16:55 IST
 

12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बॉटनी, जूलोजी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष 3 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आदिवासी वर्ग के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की अंक सूची, जाति प्रमाणपत्र, आय एवं मूल निवासी प्रमाणपत्र, आधार नम्बर, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित 31 अगस्त तक जानकारी प्रस्तुत करने के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं । इसी प्रकार आदिवासी वर्ग की बालिकाओं को साइकिल के रख-रखाव हेतु एक हजार रूपये का भत्ता दिया जाएगा । आदिवासी वर्ग की उन बालिकाओं, जिन्हें 9वीं कक्षा में साइकिल प्रदाय की गई थी और जो अब कक्षा 11वीं में अध्ययनरत हैं, को उक्त भत्तों की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent