Posted on 11 Jul, 2017 4:46 pm

भोपाल : मंगलवार, जुलाई 11, 2017, 16:23 IST
 

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि आदिवासी बहुल जिलों में अधोसंरचना के कार्य प्राथमिकता से करवाये जा रहे हैं। मंत्री श्री बिसेन सोमवार को बालाघाट जिले के किरनापुर विकासखण्ड के ग्राम जराही में एक करोड़ 8 लाख की लागत से बनने वाले पुल का भूमि-पूजन कर रहे थे।

श्री बिसेन ने पुल का निर्माण गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री बिसेन ने किसानों को खेती की जमीन की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिये जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैविक खाद से तैयार अनाज की भारी मांग है। कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजकुमार रायजादा एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे। किसान-कल्याण मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम सिवनी (सारद) में नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में जाने वाले बच्चों को 400 रुपये गणवेश और पुस्तकें नि:शुल्क उपलब्ध करवायी जा रही हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent