Posted on 02 May, 2017 1:08 pm

 

भोपाल : मंगलवार, मई 2, 2017, 21:59 IST

 

 

आदि गुरू शंकराचार्य के प्रकटोत्सव पर कल सोमवार को जबलपुर में आयोजित किये गये कार्यक्रमों को प्रदेश भर में सर्वोत्तम माना गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समाधान ऑनलाईन में आदि गुरू शंकराचार्य के प्रकटोत्सव पर जबलपुर में हुए कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए इसे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बताया और इसके लिए जबलपुर की सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं, आम नागरिकों, समाचार माध्यमों और प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी है ।

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाईन में आदि गुरू शंकराचार्य के प्रकटोत्सव कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर श्री महेश चन्द्र चौधरी से भी चर्चा की । श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री को आदि गुरू शंकराचार्य के प्रकटोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक एकता दौड़, संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में बताया । कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन कार्यक्रमों में संस्कारधानी जबलपुर के नागरिकों ने उत्साह से भागीदारी की और अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रवर्तक आदि गुरू शंकराचार्य का प्रकटोत्सव मनाने की इस पहल का स्वागत भी किया ।

जबलपुर जिले में कल सोमवार को आदि गुरू शंकराचार्य के प्रकटोत्सव पर सुबह नगर निगम चौक से आदि गुरू शंकराचार्य चौक तक सांस्कृतिक एकता दौड़ का आयोजन किया गया था तथा शाम को गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक भवन में आदि शंकराचार्य पर केन्द्रित सारस्वत उदबोधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सारस्वत उदबोधन में फिल्म निर्माता एवं निर्देशक डॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी (टीवी सीरियल चाणक्य फेम) तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अरूण जैन ने व्याख्यान दिये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोलकाता की सुश्री संचिता भट्टाचार्य एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा ओडिसी नृत्य तथा सुप्रसिद्ध गायिका पद्मश्री से सम्मानित मुंबई की डॉ. सोमा घोष द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश