Posted on 09 May, 2018 11:36 am

 

प्रदेश में जरूरतमंदों को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना मददगार साबित हो रही है। इस योजना का लाभ समाज की ग्रामीण महिलाओं ने भी आगे बढ़कर उठाया है। इन योजनाओं की मदद से ग्रामीण और जरूरतमंद महिलाएँ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाने में निरंतर सफलता अर्जित कर रही हैं।

अनुपपूर जिले में विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम किरगी की राजकुमारी जायसवाल साधारण ग्रामीण महिला की तरह परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। उनकी सिलाई की छोटी-सी दुकान थी, जिसे पति के साथ मिलकर चला रही थीं। राजकुमारी के मन में अपने इस कारोबार को बढ़ाने की प्रबल इच्छा थी, लेकिन पूँजी का न होना उनके लिये बहुत बड़ी समस्या थी। राजकुमारी को एक दिन म.प्र. राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के बारे में पता लगा, तो उसने आजीविका समूह से जुड़ने का निर्णय लिया। इसके बाद तो राजकुमारी के जीवन में खुशहाली के सभी दरवाजे खुल गये।

राजकुमारी ने आजीविका समूह से जुड़ने के बाद नियमित रूप से बचत करना शुरू कर दिया। समूह से पहली बार 20 हजार रुपये का ऋण लेकर दीपावली के मौके पर पटाखों का व्यापार किया। इस व्यापार से हुई आमदनी और ब्याज की राशि समूह को वापस लौटाने के बाद दूसरी बार 50 हजार रुपये का ऋण लिया। इस ऋण राशि को भी ब्याज सहित समूह को लौटा दिया। इन दो अनुभवों ने राजकुमारी की हिम्मत बढ़ा दी। इसके बाद उसने समूह से ऋण लेकर सिलाई के व्यवसाय को बढ़ाया।

आज राजकुमारी के सिलाई सेन्टर में 6 अन्य महिलाएँ भी काम कर रही हैं। सेंटर चलाने का सब खर्च काटने के बाद इन्हें 8 से 10 हजार रुपये महीना आमदनी आसानी से हो रही है। अब राजकुमारी ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में एक लाख रुपये का ऋण लेकर रेडीमेड गारमेंट की दुकान भी खोली है। उन्हें इस पर सब्सिडी भी मिली है। बी.एससी तक पढ़ी राजकुमारी जायसवाल ने महिला समूह और मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के बारे में अपने गाँव की अन्य महिलाओं को भी बताया है।

छिन्दवाड़ा जिले के सौसर की श्रीमती रोशनी वाकेकर को भी स्वयं का सिलाई सेंटर चलाने में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से भरपूर मदद मिली है। श्रीमती रोशनी पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का काम करती थीं और बचे हुए समय में घर में सिलाई का काम करती थीं। अपने सिलाई सेन्टर को बढ़ाना चाहती थीं, लेकिन पूँजी की समस्या थी। हाथकरघा कार्यालय में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में लोन का आवेदन दिया, तो एक लाख 50 हजार रुपये का ऋण मंजूर हो गया। ऋण के साथ सब्सिडी भी मिली। रोशनी ने नगरपालिका काम्पलेक्स की दुकान में दो सिलाई मशीन और पीको मशीन रखकर सिलाई का काम शुरू किया। इस दुकान से उसे अब सभी खर्च काटकर 5 से 6 हजार रुपये आमदनी हो रही है। आज रोशनी अपनी दुकान में जरूरतमंद महिलाओं को रियायती दर पर प्रशिक्षण देने का काम भी रही है। श्रीमती रोशनी बैंक को प्रति माह करीब 2 हजार 500 रुपये की मासिक किश्त नियमित रूप से लौटा रही हैं

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश