Posted on 30 Jun, 2018 6:48 pm

टीकमगढ़ जिले की 120 महिलाएँ अपने गाँव में ही घर पर अगरबत्ती बना कर 7 हजार रुपये महीना आय आसानी से प्राप्त कर रही हैं। दिगौड़ा में नव-ज्योति फेडरेशन की सदस्य श्रीमती राजू बाई यादव फेडरेशन के प्रबंधक का दायित्व संभाल रही हैं। राजू बाई ने बताया कि रोजाना 70 से 80 किलो तक अगरबत्ती उत्पादन दिगौड़ा इकाई द्वारा किया जा रहा है। तैयार अगरबत्ती की सेटिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग कर स्थानीय बाजार में इसे विक्रय के लिये भेजते हैं।

अगरबत्ती उत्पादन के कार्य से महिलाएँ खुश हैं। उन्हें अपने नगर में घर के करीब रोजगार मिलता है। वह स्वावलंबी बन रही हैं। आजीविका मिशन ने टीकमगढ़ में विकासखण्ड स्तर पर 6 अगरबत्ती निर्माण इकाइयाँ स्थापित की हैं। मिशन द्वारा इन इकाइयों से दो वर्ष का बाइ बैक करार भी किया गया है। इसमें इकाई कच्चा माल लेकर तैयार माल मिशन से वापिस देती है। तैयार माल पर 12 रुपये प्रति किलो मिशन द्वारा भुगतान किया जाता है।

सक्सेस स्टोरी (टीकमगढ़)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent