Posted on 15 Jul, 2018 4:29 pm

स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह 16 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे भोपाल में शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय का शुभारंभ करेगें। यह विद्यालय स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा शुरू किया जा रहा है।

यह प्रदेश का पहला राज्य स्तरीय शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय है। विद्यालय में प्रथम वर्ष (कक्षा 6वीं) से उत्तर-मध्यमा (कक्षा12वीं) तक अध्यापन कराया जायेगा। प्रत्येक कक्षा के लिये 30 स्थान हैं। कुल संख्या 210 छात्राओं की है। प्रथम चरण में प्रथम वर्ष कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वी में प्रवेश दिया जायेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश