Posted on 09 Jan, 2017 9:04 pm

 

भोपाल : सोमवार, जनवरी 9, 2017, 20:43 IST

 

भारत सरकार द्वारा प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के स्टेट पेंशन पोर्टल को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में वर्ष 2016-17 में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

विभाग ने 11 प्रकार की विभिन्न पेंशन योजना के ऑनलाईन एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिये एनआईसी के साथ मिलकर स्टेट पेंशन पोर्टल तैयार किया है। यह पुरस्कार भारत सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा विशाखापट्टनम में 20वीं ई-गवर्नेंस कांफ्रेंस में 10 जनवरी को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा दिया जायेगा।

 

 

 

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent