Posted on 07 Sep, 2018 5:52 pm

 

संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, द्वारा 6 एवं 7 सितम्बर, 2018 को 'आओ मिट्टी के गणेश बनायें, पर्यावरण बचायें'' कार्यशाला का आयोजन किया गया। आज दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं एवं जागरूक नागरिकों ने कार्यशाला में बड़ी संख्या में भाग लिया। आज प्रतिभागियों ने कल अपने द्वारा तैयार मिट्टी के गणेश की मूर्ति में आवश्यक सुधार कर अपनी कल्पनाओं के अनुरूप रंग कर गणेश प्रतिमाओं को पूर्णता प्रदान की।

आयुक्त, पुरातत्व श्री अनुपम राजन ने बताया कि विभाग इस प्रकार के आयोजन प्रति वर्ष करता है, जिसमें पुरा-सम्पदा के प्रति जन-जागरूकता के साथ पर्यावरण बचाव का भी संदेश दिया जाता है। कार्यशाला में विभाग के मॉडलर श्री सुरेश राठौर, सहायक कलाकार श्री अनिल पंडित, श्री वीर सिंह राजपूत, श्री कमलेश प्रजापति, श्री महेन्द्र बड़ोदिया, स्थानीय कलाकार श्री प्रदीप अहिरवार, श्री विवेक वर्मा, श्री धीरेन्द्र सिंह, श्रीमती रिचा गोयल, श्रीमती महिमा पांडे, श्रीमती इंदिरा जी ने प्रतिभागियों को सरलतम विधि से मिट्टी के गणेश का निर्माण एवं रंग का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में संचालनालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent