आओ मिट्टी के गणेश बनायें - पर्यावरण बचायें
Posted on 17 Aug, 2017 6:27 pm
भोपाल : गुरूवार, अगस्त 17, 2017, 17:13 IST | |
संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर दो-दिवसीय कार्यशाला 'आओ मिट्टी के गणेश बनायें - पर्यावरण बचायें'' का आयोजन किया जा रहा है। पुरातत्व संचालनालय, बाणगंगा रोड में 18 एवं 19 अगस्त को होने वाले प्रशिक्षण में छात्र-छात्राएँ एवं कलाकार भाग ले सकते हैं। दोपहर 12 से 4 बजे तक होने वाले प्रशिक्षण का पंजीयन नि:शुल्क है। पुरातत्व संचालनालय की प्रतिकृति शाखा प्रदेश की महत्वपूर्ण कलाकृतियों की प्रतिकृतियों के अनुक्रम में नृत्य गणेश, ललितासन गणेश एवं रोली गाँव गणेश की प्रतिकृतियाँ प्लास्टर ऑफ पेरिस से तैयार करती थी। इस वर्ष नवाचार के रूप में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह मिट्टी से की जायेंगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश