Posted on 08 Sep, 2017 3:58 pm

आईटीआई प्रशिक्षित छात्रों को स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिये मार्गदर्शन देने मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास मिशन द्वारा उद्यमिता विकास सेल स्थापित किया गया है। सेल में उद्यम स्थापना, उसके संचालन एवं वित्तीय सहायता के संबंध में मार्गदर्शन दिया जायेगा। विद्यार्थी इस संबंध में जिला नोडल आईटीआई में उद्यमिता प्रशिक्षण अधिकारी से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी ने बताया कि यह सेल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'मेक-इन-इण्डिया'' की कल्पना को साकार रूप देने में मदद करेगा। उद्यमिता विकास सेल आईटीआई अध्ययनरत एवं प्रशिक्षित इच्छुक छात्रों को स्टार्ट-अप प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिये सभी जिलों में तीन दिवसीय उद्यमिता उन्मुखीकरण कार्यक्रम करेगा। इसके साथ ही 60 घंटे का उद्यम स्थापना संबंधी अंशकालीन प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। सेल की गतिविधियों को पूरे प्रदेश में क्रियान्वित करने के लिये आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent