Posted on 13 Jan, 2017 9:41 pm

 

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने बाणगंगा डिपो चौराहा में किया आँगनवाड़ी भवन का लोकार्पण  

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 13, 2017, 17:27 IST

 

ऐसी आँगनवाड़ी बनायें कि बच्चे रोते हुए नहीं, हँसते हुए आयें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात बाणगंगा डिपो चौराहा में आँगनवाड़ी केन्द्र भवन का लोकार्पण करते हुए कही।

श्री गुप्ता ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी 107 आँगनवाड़ी केन्द्र के भवन बनवाये जायेंगे। अभी तक 53 आँगनवाड़ी केन्द्र में भवन बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी केन्द्र की देखभाल आसपास रहने वाले लोग करें।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रदेश में जन्म लेने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को आवास उपलब्ध करवाये जायेंगे। स्व-रोजगार के लिये बैंक से लोन लेने पर लोन की गारंटी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 4 करोड़ 50 लाख लोगों को एक रुपये किलो गेहूँ और चावल दिया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि घर और मोहल्ले को साफ रखें। घर में शौचालय बनवायें। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश