Posted on 20 Jul, 2016 7:31 pm

3568 व्यक्ति और 88 ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई 
गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान जारी 

भोपाल : बुधवार, जुलाई 20, 2016, 19:00 IST
 

गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर प्रदेश में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 15 जुलाई से शुरू किया गया है। अभियान में शुरू के 4 दिन राज्य-स्तर पर की गयी कार्यवाही में अवैध शराब बिक्री के 3448 प्रकरण दर्ज कर 3568 आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं। अभियान में 88 शराब ठेकेदार के विरुद्ध भी कार्रवाई की गयी है।

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 से 18 जुलाई तक चलाये गये अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के अभियान में 9198 लीटर अंग्रेजी, 13 हजार 993 लीटर देशी, 6,916 लीटर कच्ची शराब और 237 बीयर की बॉटल जप्त की गयी हैं। अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश