Posted on 02 Aug, 2018 3:28 pm

 

वर्ष 2018-19 के लिये 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित 

 

अल्पसंख्यक वर्ग के नवीन/नवीनीकरण छात्र-छात्राओं से शैक्षिणक सत्र 2018-19 के लिए मेरिट कम मीन्स तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 30 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarship.gov.in पर आवेदन करना होगा। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएँगे। ऑफलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

प्रदेश में वर्ष 2018-19 में मेरिट-कम मीन्स के 1 हजार 519 प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राओं की संख्या 1 हजार 225, ईसाई-55, सिख-39, बौद्ध-55 तथा जैन समुदाय के 145 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। नवीनीकरण प्रकरणों के लक्ष्य निर्धारित नहीं है। वर्ष 2018-19 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए मध्यप्रदेश के लिए कुल 12 हजार 664 प्रकरणों का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राओं की संख्या 10 हजार 209, ईसाई-456, सिख-324, बौद्ध-462, जैन- 1 हजार 212 तथा पारसी समुदाय के एक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिया जायेगा।

आयुक्त, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री रमेश थेटे ने निर्देश दिए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्था अपनी संस्था का नाम एवं संचालित पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर 15 अगस्त तक दर्ज कराना सुनिश्चित करें। श्री थेटे ने संस्थाओं से आवेदकों के ऑनलाईन आवेदन एवं संलग्न दस्तावेजों का पूर्ण रूप से सूक्ष्म परीक्षण कर नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों के आवेदन समयावधि में सत्यापन के बाद अग्रिम स्तर के लिए फारवर्ड करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि अधूरे आवेदन अग्रेषित किए जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी तथा ऐसे प्रकरणों पर पुन: विचार नहीं किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश