अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण
Posted on 23 Dec, 2016 6:58 pm
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 23, 2016, 18:29 IST | |
अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिये निर्धारित छात्रवृत्ति राशि अब ऑनलाइन हस्तांतरण के जरिये आधार सीडेड बैंक खातों में जमा होगी। इस संबंध में सभी जिलों के शासकीय/मान्यता प्राप्त अशासकीय शैक्षणिक को निर्देश दे दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि सभी विद्यार्थियों को उनके द्वारा स्वयं के एकल बैंक खातों, जिसमें छात्रवृत्ति पोर्टल एन.ए.पी. 2.0 के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति हस्तांतरित होनी है, की सीडिंग उनके आधार नंबर से करवाने को कहा है। इससे वास्तविक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश