Posted on 16 Aug, 2016 7:16 pm

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 16, 2016, 16:22 IST
 

अल्पसंख्यक छात्रवृत्तियों के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से स्वीकृत छात्रवृति राशि का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे पात्र विद्यार्थियों के एकल बैंक खातों में डीबीटी मोड द्वारा किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी का आधार नम्बर होना अनिवार्य है, जिसकी सीडिंग विद्यार्थी के एकल बैंक खाते से होना आवश्यक है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 तैयार किया गया है,जिसके माध्यम से प्रदेश में निवासरत पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। विद्यार्थी के आधार नम्बर की सीडिंग विद्यार्थी के एक बैंक खाते से करना प्रत्येक शैक्षणिक संस्था के संस्था प्रमुख द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। यदि विद्यार्थियों के आधार नम्बर नहीं है तो आधार पंजीयन के लिए संबंधित शिक्षण संस्थाओं द्वारा कैम्प आयोजित कर विद्यार्थियों के आधार नम्बर पंजीयन करवाए जाएंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent