Posted on 21 Nov, 2016 6:46 pm

भोपाल : सोमवार, नवम्बर 21, 2016, 18:18 IST
 

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने ईंटखेड़ी में 26 से 28 नवम्बर तक हो रहे इज्तिमा की व्यवस्थाओं का आयोजन-स्थल पहुँच कर निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों को देखा और व्यवस्थाओं को लेकर पूछताछ की। श्रीमती यादव ने लोक निर्माण विभाग और एमपीईबी के अधिकारियों को बिजली व्यवस्था तथा अधूरी पड़ी सड़क को जल्द पूरी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर इज्तिमा कमेटी के अध्यक्ष जनाब इक़बाल हफीज साहब भी उपस्थित थे।

तीन-दिवसीय इज्तिमा में लगभग दस लाख लोग शिरकत करेंगे। साठ एकड़ में फैले इस आयोजन में तकरीबन 75 खाने एवं चाय-नाश्ते के जोन तथा 160 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। आयोजन में लगभग 500 निकाह पढ़े जायेंगे। इसमें लगभग 50 विदेशी जमात शामिल होंगी और 20 से ज्यादा मेडिकल केम्प लगाये जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश