अल्पसंख्यक आयोग के प्रतिवेदनों पर कार्यवाही के लिये समिति गठित
Posted on 13 Apr, 2017 5:36 pm
भोपाल : गुरूवार, अप्रैल 13, 2017, 17:03 IST | |
मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के प्रतिवेदनों एवं सुझावों पर कार्यवाही की समीक्षा के लिये मंत्री-मण्डलीय समिति का पुनर्गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन होंगे। समिति में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), महिला-बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव और उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा को सदस्य बनाया गया है। सचिव पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समिति के सचिव होंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश