Posted on 10 Jun, 2016 12:27 pm

भोपाल की तमिल सोसायटी द्वारा एम्स रोड, बरखेड़ा सेक्टर-एफ में अर्द्ध-नारीश्वर भगवान की प्रतिमा का आज अनावरण किया गया। गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने पूजा-अर्चना की। तमिल समाज ने त्रिची के शिल्पियों से मंदिर प्रांगण में शिव-पार्वती की अर्द्ध-नारीश्वर प्रतिमा का निर्माण करवाया है।

तमिलनाडु के ख्यातिप्राप्त शिल्पी मनिगंडन ने अपने 11 शिल्पी साथियों के साथ 11 दिन की लगातार मेहनत से साढ़े नौ फीट ऊँचाई की प्रतिमा को तैयार किया। प्रतिमा की निर्माण सामग्री और रंग इस तरह से इस्तेमाल किये गये हैं कि इस पर गर्मी, सर्दी और बारिश का प्रभाव नहीं पड़ेगा। तमिल सोसायटी के श्री एस. रविचन्द्रन ने बताया कि मूर्ति स्थापना के लिये त्रिचि से पंडित सुब्रमण्यम शास्त्री आये हुए हैं। उनके द्वारा आज विधि-विधान से पूजन किया गया। तमिल समाज द्वारा 67 लाख रुपये की लागत से मंदिर का निर्माण करवाया गया है। श्री रविचन्द्रन ने बताया कि प्रदेश और भोपाल की यह पहली प्रतिमा है।

इस मौके पर श्री केवल मिश्रा, श्री बारेलाल अहिरवार, श्री जसवंत राव और श्री सुब्रमण्यम मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent