Posted on 24 Sep, 2018 12:56 pm

 

प्रदेश को अमृत योजना में बेहतर क्रियान्वयन तथा 'द इज आफ लिविंग' के लिए भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित नेशनल डिसीमीनेशन वर्कशाप में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप पुरी ने प्रदान किया।

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा देश के चुनिंदा 111 शहरों में 'द इज ऑफ लिविंग' के सम्बंध में राष्ट्रीय और वैश्विक मापदण्डों के अनुसार अगस्त 2018 में सर्वेक्षण करवाया गया था, जिनमें इन शहरों के पर्यावरण संसाधनों, संभावनाओं और भविष्य की चुनौतियों के विषय में डाटा एकत्र किया गया। इस डाटा के अनुसार देश के 111 शहरों में मध्यप्रदेश का इंदौर शहर 8वें और भोपाल शहर 10वें स्थान पर रहा।

नगरीय विकास मंत्री ने दी बधाई

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने अमृत योजना और 'द इज ऑफ लिविंग' सर्वेक्षण में प्रदेश के इंदौर और भोपाल शहर को क्रमश: 8वाँ और 10वाँ स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और इंदौर तथा भोपाल के शहरवासियों को बधाई दी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent