अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र की जानकारी मतदान केन्दों पर होगी प्रदर्शित
Posted on 09 Aug, 2017 5:21 pm
भोपाल : बुधवार, अगस्त 9, 2017, 17:07 IST | |
नगरीय निकाय निर्वाचन में अभ्यर्थियों के शपथ-पत्र की महत्वपूर्ण जानकारी का एक तुलनात्मक पत्रक तैयार कर मतदान केन्द्रों में प्रदर्शित किया जायेगा। जानकारी से संबंधित फ्लेक्स 5X5 फीट का होगा। फ्लेक्स मतदान केन्द्रों में उस स्थान पर लगाया जायेगा, जहाँ पर मतदाता आसानी से देख सकें। आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री आर. परशुराम ने कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारियों को मतदान कन्द्रों पर फ्लेक्स के प्रदर्शन संबंधी फोटोग्राफ्स भेजने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के 44 नगरीय निकायों में मतदान 11 अगस्त को और मतगणना 16 अगस्त को होगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश