Posted on 06 Jan, 2017 5:01 pm

 

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने किया शोक व्यक्त 

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 6, 2017, 14:34 IST

 

जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता श्री ओमपुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की फिल्मों में कार्य किया। व्यवसायिक फिल्मों से लेकर गंभीर और कला फिल्मों में श्री ओमपुरी ने बेहतरीन भूमिकाएँ निभाने वाले अभिनेता के रूप में पहचान बनाई। इसी कारण वे लोकप्रिय भी हुए। गत कुछ वर्ष से उन्होंने हास्य भूमिकाएँ भी निभाईं। एक आम हिन्दुस्तानी के चरित्र के रूप में भी अनेक फिल्मों में नजर आए।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि श्री ओमपुरी के निधन से भारतीय और विश्व सिनेमा की बड़ी क्षति हुई है। जनसंपर्क मंत्री ने श्री ओमपुरी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से विनती की है।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent