Posted on 27 Jul, 2018 7:19 pm

 

बकाया बिजली बिल माफी योजना में नीमच जिला मुख्यालय निवासी अब्दुल माजिद, भोलेनाथ और आमलाल गोंड तथा नरसिंहपुर जिले के ग्राम भुगवारा के बाबूलाल कोटवार के घर-परिवार के लिये वरदान बन गई है। गरीबी के कारण ये परिवार भारी-भरकम बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे थे और बिल लगातार बढ़ता जा रहा था। माफी योजना लागू होते ही अब्दुल माजिद का 92 हजार, भोलेनाथ का 94 हजार, आमलाल गोंड का 73 हजार तथा बाबूलाल कोटवार का 15 हजार रुपये से भी अधिक के बकाया बिजली बिल राज्य सरकार ने माफ कर दिये हैं। इन परिवारों को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि राज्य सरकार ऐसा भी करेगी। माफी का प्रमाण-पत्र मिलने पर इनको भरोसा हुआ। इतना ही नहीं, इन परिवारों के घरों में राज्य सरकार ने सहज बिजली योजना में नि:शुल्क बिजली कनेक्शन लगवा दिये हैं। अब इन्हें हर महीने केवल 200 रुपये तक के बिजली बिल का ही भुगतान करना है। ये सब अब मानते हैं कि राज्य सरकार जो कहती है, वो करती है।

नीमच के अब्दुल माजिद हम्माल हैं। कई वर्षो से बिजली बिल जमा नहीं कर पाये, तो बिल बढ़कर 92 हजार रूपये हो गया। परिवार चिन्ता में डूब गया। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना में पूरा बिल माफ होते ही इनके घर में फिर उजियारा आ गया है। नीमच के ही भोलेदास का बिजली बिल बढ़कर 94 हजार हो गया था। पंजीकृत श्रमिक होने से समस्या का समाधान हो गया। पूरा बिजली बिल माफ हो गया है और 200 रूपये तक प्रति माह के बिजली बिल की गारन्टी भी मिल गई। नीमच के ही भोलेदास बकाया बिल कम कराने के लिये कई दिनों से बिजली ऑफिस के चक्कर लगा रहे थे, पर कोई समाधान नहीं हो रहा था। एक दिन बिजली ऑफिस से इन्हें पता लगा कि म.प्र. सरकार ने इनका बकाया बिल माफ कर दिया है। भोलेदास को भरोसा नहीं हुआ। बिल माफी का प्रमाण पत्र मिला, तब हुआ भरोसा। अब 200 रूपये प्रति माह तक के बिजली बिल गारंटी से इनके परिवार में खुशियाँ वापस आ गई हैं। यही हाल आमलाल गोंड का था। इसने अपने 73 हजार रुपये के बकाया बिजली बिल माफ होते ही कसम ली है कि 200 रुपये हर माह वाला बिल समय पर जमा करूँगा। नरसिंहपुर जिले के विकासखण्ड करेली के ग्राम भुगवारा निवासी बाबूलाल कोटवार को संबल योजना में पंजीयन कराने का फायदा मिला और उनका काफी समय से बकाया 15 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल माफ हो गया। अब बाबूलाल के घर पर बिजली पुन: चालू हो गई है। उसे मालूम है कि हर महीने 200 रुपये तक बिजली बिल उसे चुकाना है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश