Posted on 15 Jun, 2018 4:56 pm

 

न्यूटन चिखली (जिला छिन्दवाड़ा) की मंजू दीक्षित इस बार सावन के बादलों की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है। वह कहती है कि इस बार बड़े लोगों की तरह हम लोग भी बारिश का लुत्फ उठायेंगे। हमें भी प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का घर मिल गया है!

पहले तो कच्चे मकान में रहते थे, जो न केवल बरसात में टपकता रहता था, नींद भी ठीक से नहीं आती थी कि कहीं कोई दीवार गिर न जाये। सीलन के कारण हमेशा ही स्वास्थ्य कमजोर रहता था। हर वक्त कीड़े-मकोड़े निकलने का भय बना रहता था। यह कहना है मंजू दीक्षित का। मंजू कहती है कच्चा मकान होने के कारण मेहमान भी आने से कतराते थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चलते ही मंजू ने नगर पंचायत परिषद में आवेदन दिया। अधिकारियों ने उनका आवास स्वीकृत कर ढाई लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई। अब मंजू का सुविधायुक्त पक्का घर बन गया है। घर में ही शौचालय होने के कारण अब खुले में जाने की नौबत नहीं आती। सीलन और कीड़े-मकोड़ों के भय से मुक्त होकर हम इस बरसात में चैन की नींद सोयेंगे। घर मिलने से हमारा जीवन खुशियों से भर गया है। सरकार को कितना भी धन्यवाद दें कम है।

सक्सेस स्टोरी (छिन्दवाड़ा)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश