Posted on 26 Jul, 2018 4:09 pm

 

बैतूल जिले में मोरखा गाँव के गोलू कहार अपने 7 माह के बेटे करण के जन्म से कटे-फटे होठों के कारण हमेशा परेशान रहते थे। उन्हें हर वक्त यह चिंता सताती थी कि बड़े होने पर बच्चे की मानसिक दशा पर इस कुरूपता का दुष्प्रभाव पड़ेगा। निजी डॉक्टरों से इलाज की बात होने पर उन्होंने भारी भरकम खर्चा बता दिया, जो उनके बूते के बाहर की बात थी।

इसी दौरान डॉ. अशोक नरवरे ने पिता गोलू कहार को बच्चे के नि:शुल्क उपचार की समझाइश दी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आमला भेजा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद भोपाल के एक चिकित्सालय में विगत 24 अप्रैल, 2018 को मासूम करण का सरकारी खर्च पर ऑपरेशन किया गया।

सर्जरी के बाद करण का चेहरा सुंदर हो गया है। अब अपने बेटे को देखकर माता-पिता बहुत खुश हैं। सरकार को दुआएँ देते हैं और पहले की तरह उसे लेकर कहीं आने-जाने में झिझकते भी नहीं हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश