अप्रैल में होगा महँगाई भत्ते के एरियर का भुगतान
Posted on 11 Apr, 2017 7:58 pm
भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 11, 2017, 19:35 IST | |
राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को जुलाई-2016 से नवम्बर-2016 तक की महँगाई भत्ते की देय राशि का भुगतान अप्रैल-2017 में करने का निर्णय लिया है। यह आदेश पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को विषयांकित देय राशि के लिये भी लागू होगा। राज्य शासन ने 28 दिसम्बर-2016 को शासकीय सेवकों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की थी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश