Posted on 07 Sep, 2018 5:50 pm

 

एप्को (पर्यावरण नियोजन एवं समन्व संगठन) द्वारा 10, 11 एवं 12 सितम्बर को अपरान्‍ह 3 से 6 बजे तक आम जनता को मिट्टी से गणेश मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। पर्यावरण परिसर, ई-5 अरेरा कॉलोनी में होने वाले प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी अपनी मूर्ति नि:शुल्क घर ले जा सकेंगे।

मुख्य अभियंता एप्को श्री अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रीन गणेश अभियान के तहत दिया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य गणेश उत्सव पर ईको फ्रेड़ली प्रतिमा नि:शुल्क उपलब्ध करवाना है। प्रशिक्षणार्थियों को मूर्ति विसर्जन घर में ही करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सालों में ग्रीन गणेश अभियान के तहत किये गये प्रयासों से पर्यावरण प्रदूषण में कमी आयी हैं। पी.ओ.पी. प्रतिमा के विसर्जन से जलाशय, नदी, तालाब आदि में विषैले रसायनों के घुलने से जलीय जीव-जंतु और वनस्‍पति को काफी नुकसान पहुँचता है। इस जल का सेवन करने वाले मनुष्य को भी हदय, फेफड़े, लीवर और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent