अन्य राज्यों, शिक्षा मण्डलों के परीक्षार्थियों के लिए दस्तावेज
Posted on 07 Dec, 2016 8:11 pm
भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 7, 2016, 17:49 IST | |
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2017 की आयोजित होने वाली हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में नियमित या स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित हो रहे अन्य राज्यों तथा अन्य शिक्षा मण्डलों के परीक्षार्थियों के लिए दस्तावेज जमा करने की अन्तिम तिथि आगामी 28 दिसम्बर रखी गई है। परीक्षार्थी ये दस्तावेज मण्डल के संभागीय कार्यालय में अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने और ग्राह्यता प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवश्यक दस्तावेज स्केन करके अपलोड करने हेतु आदेश जारी किया गया था। मण्डल नियमानुसार अन्य राज्यों तथा अन्य शिक्षा मण्डलों के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के परीक्षार्थियों को संस्था द्वारा जारी स्थानान्तरण पत्र सम्बन्धित शिक्षा मण्डल से प्रतिहस्ताक्षरित करवा कर अंकसूची के साथ तथा 11वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए संस्था द्वारा जारी स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र सम्बन्धित शिक्षा मण्डल से प्रतिहस्ताक्षरित करवा कर माइग्रेशन सह अंकसूची स्केन कर अपलोड करते हुए मूल व स्व-प्रमाणित दस्तावेज जमा कराया जाना आवश्यक रखा गया है । परीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि कतिपय परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज स्केन तो किए गए थे, परन्तु मूल दस्तावेज एवं स्वप्रमाणित प्रतियां मण्डल के संभागीय कार्यालयों में निर्धारित अवधि में जमा नहीं कराए गए हैं तथा कतिपय परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र अथवा मूल माइग्रेशन (केवल कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए) प्रमाण-पत्र निर्धारित समयावधि में जमा नहीं किया गया है। ऐसे प्रकरणों में छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दस्तावेज मण्डल के संभागीय कार्यालय में जमा करने हेतु आगामी 28दिसम्बर तक एक और अवसर प्रदान किया गया है, ताकि पात्र छात्र मण्डल की परीक्षाओं से वंचित नहीं रहें। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश