Posted on 12 Mar, 2018 7:04 pm

 

प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के 4367 छात्रावासों के लिये मार्च माह के लिये 13 लाख 14 हजार 365 क्विंटल खाद्यान आवंटन किया गया है। इन छात्रावासों में 26 लाख 2 हजार 873 विद्यार्थी हैं। खाद्य विभाग द्वारा कल्याणकारी एवं हॉस्टल योजना में यह आवंटन जारी किया गया है।

छात्रावासों को आवंटित खाद्यान में 10 लाख 51 हजार 492 किलोग्राम गेहूँ और 2 लाख 62 हजार 873 किलोग्राम चावल शामिल है। आयुक्त श्री विवेक पारेवाल ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि 15 मार्च तक आवंटित खाद्यान का वितरण सुनिश्चित करें।

खाद्य जारी आवंटन में से अनुसूचित जाति के 1721 हॉस्टल में रहने वाले 85 हजार 164, अनुसूचित जनजाति के 2546 हॉस्टल में रहने वाले 4 लाख 70 हजार 309 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 100 छात्रावास में रहने वाले 7400 विद्याथियों के लिये माह मार्च का खाद्यान आवंटित किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent