Posted on 04 Jun, 2016 5:45 pm

अनुसूचित जाति के होनहार बालक-बालिकाओं के लिए प्रदेश में महर्षि बाल्मिकी प्रोत्साहन योजना लागू है। इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से आई.आई.टी में प्रवेश प्राप्त करने पर, एम्स प्रवेश परीक्षा उपरांत प्रवेश लेने पर, क्लेट प्रवेश परीक्षा उपरांत प्रवेश लेने पर तथा एन.डी.ए. परीक्षा उपरांत प्रवेश लेने पर परीक्षा के माध्यम से प्रवेश की पात्रता अर्जित कर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर प्रदान की जायेगी।

अभ्यर्थी के माता-पिता पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति पो.मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए समय-समय पर लागू अधिकतम सीमा होगी। वर्तमान में अधिकतम तीन लाख आय सीमा तक या तीन लाख से अधिक होने पर प्रावधानित राशि का 50 प्रतिशत की प्रोत्साहन राशि की पात्रता होगी।अनुसूचित जाति के बालक-बालिका वर्ष 2016-17 में इन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का लाभ योजनांतर्गत प्राप्त कर सकते है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent