अनुसूचित जाति की छात्राओं हेतु साईकिल प्रदाय योजना
Posted on 01 Oct, 2016 6:37 pm
भोपाल : शनिवार, अक्टूबर 1, 2016, 18:20 IST | |
चालू शैक्षणिक सत्र में कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति की छात्राओं को साईकिल प्रदाय योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई है। योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को दिया जाना है, जिन्हें कक्षा 9 वीं में साईकिल नहीं मिली हैं। साईकिल की राशि संबंधित छात्रा के खाते में ही उपलब्ध कराई जाना है। साईकिल क्रय करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित दर ही मान्य होगी। साईकिलें अधिकृत विक्रेताओं से निर्धारित दर पर छात्रा/ अभिभावक अपनी पसंद के अनुसार क्रय करेंगे और साईकिल क्रय करने का बिल संबंधित संस्था के प्राचार्य को प्रस्तुत करेंगे। प्राचार्य संबंधित जानकारी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को प्रेषित करेंगे। इस सिलसिले में संबंधित सभी संकुल प्राचार्य को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश