Posted on 02 Sep, 2016 6:17 pm

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 2, 2016, 17:07 IST
 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 में धान एवं मोटा अनाज उपार्जन के लिये कार्य योजना बनाकर समय सीमा निर्धारित की गई है। इस कार्य योजना और समय सीमा के अनुसार 9 से 30 सितम्बर तक किसानों के नवीन पंजीयन का कार्य किया जायेगा तथा 13 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किसानों के पंजीयन के डाटा का सत्यापन संबंधित पटवारी, तहसीलदार, एस.डी.ओ. आदि द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार जिले में 2 नवंबर से 25 जनवरी तक मक्का एवं धान की खरीदी की जायेगी। इस वर्ष पुराने पंजीयनों का नवीनीकरण नही होगा, बल्कि सभी किसानों को नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent