Posted on 15 Jul, 2016 8:55 pm

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 15, 2016, 18:10 IST
 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों की आंखों की जांच का कार्य 12 जुलाई से प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत शाला के शिक्षक बच्चों की आंखों की प्रारंभिक जांच करेंगें और बच्चे की नजर कैसी है यह बतायेंगें। इसके बाद आवश्यक होने पर नेत्र विशेषज्ञ की सलाह पर निःशुल्क चश्में भी प्रदान किये जायेंगे। बच्चों में दृष्टिदोष को रोकने के लिए शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग एक संयुक्त कार्यक्रम चलाता है। शिक्षकों को नेत्र परीक्षण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।