Posted on 15 May, 2018 9:12 pm

 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए वर्ष 2003-04 में 807 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया था, जो वर्ष 2018-19 में बढ़ाकर 11559.94 करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के सम्पूर्ण विकास के लिये विगत वर्षो में बजट राशि में 15 गुना वृद्धि की गई है। श्रीमती माया सिंह ने बताया कि विभागीय बजट के अतिरिक्त बाह्य वित्त पोषित संस्थाओं तथा पीपीपी परियोजनाओं के माध्यम से नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आगामी 5 वर्षों में 87 हजार 500 करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि प्रदेश की कुल आबादी का एक तिहाई हिस्सा लगभग 2 करोड़ 59 हजार लोग 378 नगरीय क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं। प्रदेश में एक लाख से अधिक आबादी वाले 33 तथा 10 लाख से अधिक आबादी वाले 4 शहर हैं। इन शहरों में रहने वालों को बेहतर मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत-संकल्पित है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश