Posted on 21 Jun, 2016 11:39 am

मध्यप्रदेश में अधोसंरचना विकास में एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (ए.आई.आई.बी.) सहयोग करेगा। इस संबंध में आज चीन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और ए.आई.आई.बी. के प्रेसीडेंट श्री जिन लिक्युन और वाइस प्रेसीडेंट श्री डी.जे. पांडियन और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित थीं।

श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यों और पिछले बारह वर्ष में हुई प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश अधोसंरचना विकास के मामले में अग्रणी राज्‍य बने। इस दिशा में कई ठोस कदम राज्य सरकार ने उठाए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान और ए.आई.आई.बी. के पदाधिकारियों के बीच अधोसंरचना के क्षेत्र में सहयोग की संभावना पर चर्चा हुई। ए.आई.आई.बी. के पदाधिकारियों ने प्रदेश में अधोसंरचना के क्षेत्र में काम करने की इच्छा व्यक्त की।

साभार जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent