Posted on 13 Jul, 2019 11:59 am

उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के संदर्भ में कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द ही प्रदेश में लागू किया जायेगा। श्री पटवारी ने बताया कि मंत्रि-परिषद की बैठक में एक्ट को सम्पूर्ण बनाने के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श के पश्चात इसे लागू किया जाएगा।

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पर कोई संशय नहीं : मंत्री श्री राजपूत

परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द राजपूत ने कहा है कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट प्रदेश में लागू होगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से उनकी 16 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कृत-संकल्पित है। इसमें कोई संशय नहीं है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent