Posted on 09 Jan, 2017 9:01 pm

 

मापदण्ड निर्धारण के लिये प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन की अध्यक्षता में कोर-ग्रुप गठित
सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने की विभागीय समीक्षा

 

भोपाल : सोमवार, जनवरी 9, 2017, 20:49 IST

 

सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिमाह पुरस्कार देने की योजना बनायी जायेगी। उन्होंने प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन की अध्यक्षता में कोर-ग्रुप गठित कर 15 दिन में मापदण्ड निर्धारित करने के निर्देश दिये। श्री सिंह सामान्य प्रशासन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में जाति प्रमाण-पत्र बनाने की स्थिति की जिलावार समीक्षा की गयी। जिन जिलों में प्राप्त आवेदनों के 95 प्रतिशत प्रकरण में प्रमाण-पत्र संबंधित को उपलब्ध करवा दिये गये हैं, उन जिलों के कलेक्टर को सम्मान-पत्र देने के निर्देश दिये गये। बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन, नस्तियों के समय-सीमा में निराकरण के लिये विकसित हो रहे फाइल ट्रेकिंग सिस्टम और सी.एम. डेश बोर्ड की स्थापना के लिये जारी कार्य की समीक्षा भी की गयी। निर्देश दिये गये कि विभाग की वेबसाइट पर प्रतिदिन की गतिविधियों, आदेशों-निर्देशों की प्रतियों को अपलोड किया जाये। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के त्वरित निदान तथा जनता से जुड़े कार्यों के लिये एप विकसित करने पर भी चर्चा हुई। श्री आर्य ने कहा कि जनहित में बनाये गये नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रिंट के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी करने की जरूरत है। बैठक में प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती सीमा शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश