Posted on 07 Oct, 2016 6:02 pm

भोपाल : शुक्रवार, अक्टूबर 7, 2016, 15:53 IST
 

भारतीय नस्ल की अधिकतम दूध देने वाली गायों के पशुपालकों को गोपाल पुरस्कार दिया जाएगा। इसका आयोजन खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर होगा। खण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7500 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये का होगा। विकास खण्ड स्तर पर चुनी हुई प्रथम दस गायों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कर सबसे अधिक दूध देने वाली गायों में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये का दिया जाएगा। जबकि शेष सात गायों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच-पांच हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent