Posted on 07 Dec, 2016 3:46 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 7, 2016, 12:56 IST
 

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कुछ समाचार-पत्रों में उनके हवाले से जारी किये गये बयान के संबंध में सही वस्तु-स्थिति स्पष्ट की है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा पूर्व में अतिथि शिक्षकों के संबंध में कहा गया था कि अतिथि शिक्षक की व्यवस्था टाईम बीइंग के रूप में किये जाने की व्यवस्था है। इसी मकसद से शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षक की सेवा ली जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि अतिथि शिक्षक की उस स्थिति में सेवा ली जाती है, जब शालाओं में शिक्षकों की कमी रहती है। यह व्यवस्था शिक्षण कार्य को सुचारू रखे जाने के मकसद से की जाती है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर शाह ने स्पष्ट किया है कि अतिथि शिक्षकों को उनकी सेवा के बदले में निर्धारित मानदेय दिये जाने का प्रावधान भी रखा गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके मन में शिक्षकों के प्रति हमेशा से सम्मान रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनकी पहल पर शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता का दर्जा भी दिया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent