Posted on 24 Mar, 2017 6:08 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, मार्च 24, 2017, 17:39 IST

 

भिण्ड जिले के अटेर विधानसभा उप चुनाव में 21 और उमरिया जिले के बाँधवगढ़ में 5 उम्मीदवार विधानसभा उप चुनाव लड़ेंगें। नाम-वापिसी के अंतिम दिन आज अटेर में 2 और बाँधवगढ़ में 5 उम्मीदवार ने नाम निर्देशन-पत्र वापिस लिए। दोनों उप चुनाव के लिए मतदान 9 अप्रैल को और मतगणना 13 अप्रैल को होगी। उप चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

नाम-वापिसी के बाद अटेर में जो उम्मीदवार शेष है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के श्री अरविन्द सिंह भदौरिया , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री हेमंत कटारे, समाजवादी पार्टी के श्री दिनेश सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री अंगद सिंह तथा निर्दलीय सर्वश्री रामकुमार, ओमप्रकाश दुबे, मिथलेश, कौशलेन्द्र सिंह, चतुर सिंह, ओमप्रकाश पिता जगदीश, उमेश, अनिल कुमार गोयल, विनोद कुमार, हरेन्द्र सिंह, अभिलाष सिंह, पूरन सिंह, कल्ले सिंह, अरविन्द सिंह भदौरिया पिता देवी सिंह भदौरिया, हरिभान सिंह, केशव सिंह तथा श्रीमती पुष्पा शामिल है। निर्दलीय अभ्यर्थी सर्वश्री सतेन्द्र कुमार एवं अरविन्द सिंह पिता मोहर सिंह ने नाम निर्देशन-पत्र वापिस लिया है।

बाँधवगढ़ में जो उम्मीदवार उप चुनाव लड़ने जा रहे हैं, उनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की श्रीमती सावित्री सिंह, भारतीय जनता पार्टी के श्री शिवनारायण सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री विजय सिंह तथा निर्दलीय श्रीमती केशकली कौल शामिल हैं। निर्दलीय अभ्यर्थी सर्वश्री बित्तू, शिवप्रसाद, सरजू, कमलेश और मुलैया ने अपने नाम निर्देशन-पत्र वापिस ले लिए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश