Posted on 10 Jan, 2017 10:22 pm

 

गणतंत्र दिवस पर किये जायेंगे पुरस्कृत 

 

भोपाल : मंगलवार, जनवरी 10, 2017, 17:21 IST

 

वर्ष 2016 में आयोजित 10 एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के (मेरिट सूची से चयनित) 6 छात्रों का शंकरशाह पुरस्कार एवं 7 छात्राओं का रानी दुर्गावती पुरस्कार के लिये चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों को भोपाल में राज्य स्तरीय नेतृत्व विकास शिविर के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।

कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम तीन-तीन छात्रों को शंकरशाह पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये की राशि दी जायेगी।

शंकरशाह पुरस्कार से 10वीं के छात्रों में भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि.भोपाल के श्री समीर उईके, डिण्डोरी जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा के श्री बलवंत उलाडी तथा झाबुआ जिले के शासकीय उच्चतर उ.मा.वि. झाबुआ के श्री अजीत डामोर को पुरस्कृत किया जायेगा। कक्षा 12वीं के छात्रों में मंडला जिले के शासकीय जगन्नाथ उ.मा.वि. मंडला के अम्बिका प्रसाद परते, सिवनी जिले के शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल केवलारी के श्री दीपक एवं सीहोर जिले के द ऑक्सफोर्ड कांवेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर के श्री नीतेश कचनारे को पुरस्कृत किया जायेगा।

दुर्गावती पुरस्कार कक्षा 10वीं एवं 12वीं की सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार, तृतीय पुरस्कार 21 हजार तथा चतुर्थ पुरस्कार 21 हजार रुपये का दिया जायेगा। कक्षा 10वीं की तीन छात्राओं में प्रथम पुरस्कार के लिये रतलाम जिले के सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. काटजू नगर, रतलाम की कु. सुभद्रा तिलगाम, द्वितीय पुरस्कार के लिए मंडला जिले के शासकीय जगन्नाथ उ.मा.वि. मंडला की कुमारी मोनिका वरकडे एवं तृतीय पुरस्कार इंदौर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. सांईनाथ कॅलोनी इंदौर की कुमारी रिया बिलवाल को पुरस्कृत किया जायेगा। कक्षा 12वीं की चार छात्राओं में खरगोन जिले के स्वामी विवेकानन्द पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सनावद रोड खरगोन की कुमारी नेहा चौहान, झाबुआ जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ की कुमारी पूनम सिंह, अनूपपुर जिले के सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल जैतहरी की कुमारी नैनसिंह बघेल तथा रायसेन जिले के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बम्होरी की कुमार आरती प्रसाद को पुरस्कृत किया जायेगा।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent