Posted on 13 Dec, 2016 7:09 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 13, 2016, 18:17 IST
 

वन विभाग और राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा इस वर्ष भी भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आयोजित किया जा रहा है। वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार की अध्यक्षता में होने वाले मेले का शुभारंभ केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल माधव दवे 20 दिसंबर को शाम 5 बजे लाल परेड ग्राउंड पर करेंगे। सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग और लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे।

वन मेले में प्रदेश के दूर-दराज इलाकों के गाँव के वनोपज सहकारी समितियों के संग्राहक विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटी एवं वनौषधि के साथ मेले में भाग लेंगे। मेले में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, लघु वनोपज संरक्षण एवं विपणन पर आधारित कार्यशाला और नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर भी होंगे। वन मेले में शुद्ध एवं ताजा लघु वनोपज एवं वनौषधि मिलने से मेले का भोपालवासियों को इंतजार रहता है।

चार दिवसीय मेला 24 दिसंबर को समाप्त होगा। मेले में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। नई दिल्ली के मोरारजी देसाई योग केन्द्र द्वारा योग आधारित नृत्य, श्रीमती शर्मिला भरतरी और टॉम आल्टर ग्रुप द्वारा बाघ संरक्षण आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही रानी दुलैया कॉलेज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुर-संगीत आर्केस्ट्रा, वृन्दावन के राधेकृष्ण समूह द्वारा नृत्य नाटिका और मनोरंजक कार्यक्रम होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent