Posted on 29 Jul, 2017 7:11 pm

 

भोपाल : शनिवार, जुलाई 29, 2017, 18:13 IST

 

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर भोपाल के केरवा जंगल केम्प में छात्र-छात्राओं और जन-सामान्य को बाघ का और बाघ से बचाव की जानकारी के लिये 'बाघ से हम, हम से बाघ' विचार गोष्ठी की गई। वन विभाग क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय और मध्यप्रदेश टाईगर फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा आयोजित संगोष्ठी का उद्देश्य बाघ विचरण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना है।

गोष्ठी में बताया गया कि बाघों का जंगल और जंगल का संपूर्ण मानव सभ्यता में बहुत बड़ी भूमिका है। जहाँ बाघ पाया जाता है वहाँ पेड़, पौधे, घास, माँसाहारी, शाकाहारी जानवर की भी उपस्थिति होती है। इससे जीवन के लिये आवश्यक फूड चेन बनने के साथ पर्यावरण संतुलन भी स्थापित होता है। वन विभाग ने आज छात्र-छात्राओं को विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से बाघ की पर्यावरण सिस्टम में उपस्थिति की महत्ता बताई।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश