Posted on 04 Nov, 2016 5:56 pm

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 4, 2016, 17:40 IST
 

अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर के अवसर पर प्रत्येक संभाग के स्कूलों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में 5 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी एवं संभाग स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जायेगा।

प्रत्येक जिले के स्कूलों में जिला अधिकारी प्रतियोगितायें आयोजित करवायेंगे। इसके बाद संभाग स्तर पर चयनित छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए 10 दिसम्बर को पुरस्कार समारोह आयोजित किया जायेगा। संभाग स्तरीय इस समारोह में संभाग स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent