Posted on 10 Nov, 2019 3:11 pm


 

राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव 2019 का शुभारंभ शनिवार को छुरा से हुआ। आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय छुरा के प्रांगण में आयोजित उक्त महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व विधायक राजिम श्री अमितेश शुक्ल भी शिरकत किये। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा देश और समाज की रीढ़ होते हैं युवाओं की समाज में अहम् भूमिका होती है और ऐसा आयोजन जो छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है इसमें युवाओं की प्रतिभाओं को देश-प्रदेश तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा। विभिन्न पारंपरिक विधाओं पर आयोजित यह युवा महोत्सव प्रदेश के सभी विकासखंडों, जिला एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जाएगा। युवा महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, नाटक, हारमोनियम वादन, तबला वादन, बांसुरी वादन व पारंपरिक लोकनृत्य में अपनी प्रस्तुति देने  आईएसबीएम महाविद्यालय नवापारा, शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय छुरा ,निजी कचना धुर्वा महाविद्यालय छुरा, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा, आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय छुरा, रावनाभाठा,पंडरीपानी, पेण्ड्रा, मढ़ेली, टेंगनाबासा, खैरझिटी के प्रतिभाशाली युवाओं ने भाग लिया। जिसमें लोक नृत्य मैं प्रथम आईएसबीएम के प्रतिभागी रहे द्वितीय स्थान पर निजी कचना धुर्वा महाविद्यालय के प्रतिभागी तथा तृतीय स्थान पर आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला छुरा के प्रतिभागी ने अपना स्थान बनाया। इसी क्रम में लोक गीत विधा में प्रथम दुष्यंत यादव बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा, द्वितीय आई एस बी एम नवापारा कोसमी, तृतीय चन्द्रशेखर आईएसबीएम कोसमी ने अपना स्थान बनाया ।तबला वादन में प्रथम भीखम ठाकुर मढ़े,ली द्वितीय क्रांतकुमार गंगवंशी पेण्ड्रा एवं तृतीय सौरभ साहू रहे ।इसी प्रकार हारमोनियम वादन में प्रथम दिनेश मरकाम पेंड्रा, द्वितीय धन्नुराम नेताम छुरा, तृतीय अनिकेत वैष्णव रहे, एकांकी वर्ग में आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा कोसमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बांसुरी वादन में प्रथम स्थान तिलोक साहू द्वितीय स्थान झम्मन जटियातोरा रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि विधायक श्री शुक्ल ने अपने कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकुमारी शाह, उपाध्यक्ष शसीम खान, जनपद उपाध्यक्ष अवध साहू, नगर पंचायत के पार्षदगण एवं जनपद सदस्य तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जे. आर. चौरसिया, तहसीलदार श्री राकेश साहू, जनपद सीईओ श्री नारद मांझी, नगर पंचायत के सीएमओ श्री सचिन साहू, जिला खेल अधिकारी श्री दीनु पटेल, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकगण और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़