युवा कैरियर निर्माण योजना: प्रतियोगी परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए आयोजित परीक्षा स्थगित
Posted on 19 Dec, 2019 4:27 pm
युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा की पूर्व तैयारी के लिए 20 दिसम्बर को निर्धारित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा की नवीन तिथि, परीक्षा केन्द्र की जानकारी बाद में यथा समय विभागीय वेबसाइट tribal.cg.gov.in (ट्राईबलडाटसीजीडाटजीओवीडाटइन) पर सूचित की जाएगी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़