मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ युवा प्रतिभाओं ने पौधे रोपे
Posted on 26 Apr, 2023 1:22 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में कदंब, करंज और जामुन के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विक्रम अवार्डी श्री सत्येंद्र लोहिया, श्री प्रमोद धनेली और राज्य युवा पुरस्कार विजेता डॉ. साक्षी भारद्वाज जैसी युवा प्रतिभाओं ने पौधे लगाए। मुख्यमंत्री को श्री सत्येंद्र लोहिया ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल से आरंभ "दिव्यांगजन सशक्तिकरण खेलो यात्रा " के संबंध में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ दो वर्षीय बालक श्री अपूर्व सिंह के जन्म-दिवस पर उनके माता-पिता श्री अर्जुन सिंह और श्रीमती पूजा सिंह ने भी पौधे लगाए। बालिका अनवी शर्मा के जन्म-दिवस पर उनकी माँ श्रीमती शिल्पी शर्मा तथा दादी श्रीमती उमा शर्मा ने पौध-रोपण किया। श्री राहुल शर्मा तथा श्रीमती कंचन शर्मा ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे रोपे।
पौध-रोपण में सर्वश्री मुकुल कटारे, श्रवण मिश्रा, लोकेश शर्मा, आशीष त्रिपाठी, अमित सक्सेना, हरीश पाटीदार, नरेंद्र मोदी, रोहित शर्मा, सिद्धार्थ भारद्वाज, पारूल अत्री तथा श्रीमती ममता भारद्वाज भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुई।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश