Posted on 22 Jul, 2022 3:49 pm

राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग द्वारा आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में 23 जुलाई को सुबह 9:30 बजे एक दिवसीय "उपभोक्ता शिकायतों का प्रभावी एवं त्वरित निराकरण" विषयक "राज्य स्तरीय कार्यशाला" होगी। कार्यशाला का शुभारंभ आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री शान्तनु केमकर के मुख्य आतिथ्य में होगा।

कार्यशाला में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के विशिष्ट प्रावधान, प्रकरणों का त्वरित निराकरण, जीवन बीमा, सामान्य बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा, चिकित्सकीय उपेक्षा, विद्युत एवं बैंक सेवाएँ, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के परिप्रेक्ष्य में आदेशों का क्रियान्वयन, ई-कॉमर्स एवं उत्पाद दायित्व, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के परिप्रेक्ष्य में मध्यस्थता, गृह निर्माण संबंधी सेवाएँ, जिला उपभोक्ता आयोगों में प्रकरणों का संस्थापन और निराकरण से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent