Posted on 28 Jan, 2019 5:02 pm

 

राष्ट्रपिता महात्मा गँधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को धार में त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित की जायेगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में बनवाई गयी ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में विस्तुत चर्चा होगी। इस दौरान घटक उत्कृष्ट/आदर्श ग्राम पंचायतों में किये गये नवाचार 'कचरे में कंचन', आजीविका मूलक गतिविधियों पर प्रजेन्टेशन और 14वीं वित्त एवं पंच-परेमश्वर योजना सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श होगा। कार्यशाला में त्रिस्तरीय पंचायत राज प्रतिनिधियों का आवश्यक पहलुओं पर प्रशिक्षण भी होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​