सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के निर्माणाधीन भवन का काम तेज गति से
Posted on 17 Mar, 2025 2:45 pm
नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल के भौंरी में 45 करोड़ रुपये लागत से सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान भवन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले दिनों संस्थान के निदेशक श्री कैलाश वानखेड़े एवं विभागीय अधिकारियों ने निर्माण स्थल पहुँच कर भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।
संस्थान का उद्देश्य
संस्थान की स्थापना का उद्देश्य शहरी निकायों की कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जन-भागीदारी के साथ विकास के लक्ष्य को हासिल किया जाना है। इसके लिये नगरीय निकायों के लोक सेवकों एवं निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन के प्रशिक्षण नियमित रूप से आयोजित किये जा रहे हैं। वर्तमान में यह संस्थान शिवाजी नगर स्थित पालिका भवन परिसर में संचालित हो रहा है। संस्थान द्वारा वर्ष 2024-25 में अब तक 49 राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किये जा चुके हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी के साथ केन्द्र सरकार की एकीकृत क्षमता संवर्धन योजना के अंतर्गत संस्थान द्वारा 18 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। इन प्रशिक्षण में करीब 760 प्रतिभागियों की भागीदारी रही है।
संस्थान का निर्माणाधीन नवीन परिसर
सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के लिये भौरी में 10.12 हेक्टेयर भूमि राजाभोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के समीप प्रदान की गयी है। संस्थान में प्रशिक्षण भवन, लायब्रेरी, खेल प्रसाधन, स्मार्ट क्लॉस-रूम, अधिकारी-कर्मचारियों के लिये आवासीय इकाइयाँ और 4 हॉस्टल निर्मित किये जा रहे हैं।
ऑनलाइन प्रशिक्षण
संस्थान द्वारा आगामी वर्ष 2025-26 में लगभग 3 हजार निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों और मिशन कर्मयोगी परियोजना के अंतर्गत शासकीय लोक सेवकों को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण दिये जाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। संस्थान में अब तक 611 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में करीब 27 हजार 400 प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में डिजिटल तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश